२ दिवसीय इस एल्बम डिजाइनिंग मास्टर क्लास में हमने मैन्युअल और ऑटोमेटिक दोनों ही प्रकार की डिजाइनिंग का समावेश किया है जिससे आपको अपनी जरुरत और वेडिंग पैकेज के अनुसार डिजाइनिंग करने में सुविधा हो सके | डिजाइनिंग के साथ साथ आपको कलर करेक्शन में भी मैन्युअल और ऑटोमेशन दोनों प्रकार की तकनीक बताई जाएगी जिससे आप फ़ास्ट तरीके से अच्छा प्रोफेशनल कलर करेक्शन कर पाएंगे | फोटो फिनिशिंग के लिए आपको फेस डिटेक्शन से लेकर ऑटो मास्किंग व् स्मूथ टेक्सचरिंग की विभिन्न विधियां भी इस कोर्स में शामिल की गयी है | इस वर्कशॉप में फोटोग्राफी से जुड़ा कोई भी व्यक्ति हिस्सा ले सकता है | जिन फोटोग्राफर भाइयों को फोटोशॉप चलाने में कठिनाई आती हो वो लोग भी इस कोर्स में हिस्सा ले सकते हैं क्यूंकि हमारे द्वारा आप सभी को ऑनलाइन बेसिक फोटोशॉप का टुटोरिअल प्रदान किया जायेगा | इस वर्कशॉप की सबसे विशेष बात यह है कि इसमें बताई जाने वाली सभी तकनीकों पर आप सभी को प्रिंटेड नोट्स प्रदान किये जायेंगे एवं कम्पलीट वीडियो रिकॉर्डिंग भी प्रदान की जाएगी जिससे आप २ दिन का य ह कोर्स करने के बाद नोट्स और वीडियो की मदद से घर पर आसानी से प्रैक्टिस कर पाएं |
Software Need :
- Adobe Photoshop CS6
- Adobe Photoshop CC 2019
- Adobe Camera Raw 11.4
- Adobe Lightroom Classic
- Color Efex Pro ( Nik collection )
- Album Boutique AX Pack
इस २ दिवसीय मास्टर क्लास का आयोजन PixelEra India द्वारा पुणे के सदाशिव पेठ में किया जा रह है जिसका विवरण इस प्रकार है : -
दिनांक : 4 एवं 5 अक्टूबर 2019
स्थान : सदाशिव पेठ, पुणे
समय : सुबह 10 से शाम 6 प्रतिदिन
फीस : 3000/- रुपये प्रति व्यक्ति (Including lunch & Tea )
रजिस्ट्रेशन प्रोसेस प्री पेड सिस्टम पे आधारित है जिसके लिए आपको १०००/- रूपए देकर अपना रजिस्ट्रेशन करवाना होगा एवं बाकि अमाउंट ( २०००) आपको कोर्स के पहले दिन ही लंच टाइम में जमा करवाने होंगे |
रजिस्ट्रेशन हेतु आप हमे निम्नलिखित नंबर्स पर कॉल या व्हाट्सप्प कर सकते हैं :-
नीलेश रास्कर 9762006611
PixelEra India , Pune
श्रीराम जाधव 9922335509
बालाजी मीडिया , इस्लामपुर ( महाराष्ट्र)
प्रवीण अक्की 9844137999
अक्की & अक्की स्टूडियो, विजयपुरा ( कर्नाटका )
नोट : - यह कोर्स करने के बाद आपको Pixelera की तरफ से एक विशेष डिजाइनिंग किट प्रदान की जाएगी जिसके लिए आपको अपनी हार्डडिस्क लेकर आना अनिवार्य है | इस डिजाइनिंग किट में निम्नलिखित चीज़े आपको मिलेगी : -
- Complete Video Tutorial of 2 days sessions
- Color Correction Actions
- Glamour Look Actions
- Retouching Actions
- Light Leak & Overlayes
- 3D Luts & Color Grading Actions
- Lightroom Presets Bundle
- Camera Raw Presets Bundle
- Essential Photoshop Plugins for Best Photo Editing
- PSD Templates
- Ax Templates
- Drag & Drop Latest PSD Templates for fast album designing 2019
- Coverpage & DM Templates PSD
- Fonts & Cliparts
Note : उपरोक्त डिजाइनिंग किट यदि आप फोटो फेयर से खरीदेंगे तो टोटल 3500 /- का बंडल है जो आपको कोर्स करने पर फ्री दिए जा रहा है |
PixelEra के सीनियर फैकल्टी कुशाल सोनी सर के कोर्स आप यूट्यूब से भी कर सकते हैं जिसके लिए आपको चॅनेल Subscribe करना होगा
https://www.youtube.com/channel/UC0JJzXN57m_GQ3VmkSOfOMQ
Good going for Photographer's
ReplyDeleteNice sir ji intresting corce
ReplyDeleteVery nice helpful information sir ji
ReplyDelete